प्रियंका का PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- महिलाओं से अपराध करने वालों में मोदी को क्यों नजर आती है अच्छाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रियंका का PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- महिलाओं से अपराध करने वालों में मोदी को क्यों नजर आती है अच्छाई

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी को महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों में अच्छाई क्यों दिखती है? यह बयान जब दिया गया कि गुजरात दंगा2002 में बिलकिस बानों के साथ रेप करने वाले अपराधियों को रिहा कर दिया गया । संवेदनशील दृष्टि रखने वाली प्रियंका गांधी हमेशा महिलाओ के प्रति खड़ी हुई है।  
बिलकिस बानों के अपराधियों को रिहा कर दिया गया
आधिकारि सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने औपचारि तौर से कहा कि गुजरात दंगों के अपराधि औऱ बिलकिस बानो मामले में जिन दो अपाधियों को रिहा किया गया। वह केंद्र की नीतियों के विरोध है। वहीं, अपराधियों ने पैरोल के दौरान यौन हिंसा का भी कथित तौर से प्रयास किया और इस संबंध में उनके खिलाफ कई तरह के मुकदमें भी दर्ज किए गए। 
पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी, दिए संकेत  | Priyanka Gandhi hints to contest from Varanasi against Narendra Modi. -  Hindi Oneindia
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया कि बिलकिस बानों मामलों में बीजेपी सरकार के द्वारा रिहा किए गए दो पराधियों पर 1000 दिन की पेरोल के दौरान भी यौन हिंसा करने के पूर्ण रूप से मामले दर्ज किए गए। हालांकि, बिलकिस बानों के अपराधि को रिहा करके केंद्र सरकार ने जनता को किस प्रकार का दृष्टिकोर्ण प्रकट किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।