राजस्थान में मची सियासी हलचल के बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा भी काफी जोरों शोरों से आगे बढ़ रही है। अभी यह यात्रा फिलहाल बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक में मौजूद है। जहां खुद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बीते दिन शामिल हुई थी। उन्होंने राहुल गांधी के साथ पैदल यात्रा की थी। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बीच खबर आ रही थी कि आज इस यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होने वाली है, लेकिन अब खबरों की मानें तो आज प्रियंका इस यात्रा में शामिल नहीं होंगी।
सोनिया गांधी दो दिन पहले कर्नाटक पहुंची
एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि प्रियंका इस यात्रा में शामिल क्यों नहीं हो रही है, लेकिन खबरों की मानें तो वो जल्द राहुल और सोनिया को इस यात्रा में ज्वाइन कर सकती है। सोनिया गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए 2 दिन पहले कर्नाटक पहुंची थी, जहां उन्होंने बीते दिन राहुल के साथ कुछ दूर चलकर पैदल मार्च किया था।
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
हालांकि, उनकी तबीयत सही नहीं है, जिस वजह से उन्होंने बीच में ही यात्रा रोक दी। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही थी, जिसमें देखा जा सकता था कि राहुल अपनी मां के जूतों के लेस बांधते हुए नजर आ रहे है।
हमें यात्रा से नहीं पड़ता फर्क : बीजेपी
कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। क्योंकि अभी यह बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक में चल रही है और खुद सोनिया गांधी भी यात्रा में शामिल हो चुकी है। जिसका मतलब साफ है कि वह बीजेपी को चुनौती देने के लिए तैयार है। हालांकि बीजेपी ने साफ कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और कर्नाटक में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। गौरतलब है कि अगले साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिस वजह से कांग्रेस से लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है और जनता को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है।