आम चुनाव से पहले मायावती ने अभय चौटाला को बांधी राखी, गोहाना रैली में भी आएंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आम चुनाव से पहले मायावती ने अभय चौटाला को बांधी राखी, गोहाना रैली में भी आएंगी

इनेलो नेता अभय चौटाला बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायवती के दिल्ली स्थित निवास पर

नई दिल्ली : इनेलो नेता अभय चौटाला बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायवती के दिल्ली स्थित निवास पर गोहाना रैली का निमंत्रण देने पहुंचे। यहां मायावती ने अभय चौटाला को राखी बांधी और तिलक लगाया। इसके साथ ही मायावती ने 25 सितंबर को जाटलैंड गोहाना में मनाए जाने वाले ताऊ देवीलाल के राज्य स्तरीय जयंती समारोह में शामिल होने की घोषणा की।

मायावती के इस कदम को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है और इसको राजनीतिक रक्षाबंधन माना जा रहा है। दरअसल, INLD के नेता अभय चौटाला बीएसपी सुप्रीमो मायावती को हरियाणा के गोहाना में आयोजित होने वाली रैली में शामिल होने का निमंत्रण देने गए थे। जब दिल्ली स्थित मायावती के आवास पर अभय चौटाला पहुंचे, तो मायावती ने उनको राखी बांधी और माथे पर तिलक लगाया। यह रैली INLD के संस्थापक और पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल के जन्मदिन पर गोहाना में रैली आयोजित कर रही है। मायावती ने इस रैली में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

25 सितंबर को होने वाली इस रैली को अभय चौटाला के अलावा यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी संबोधित करेंगी। बता दें कि 18 अप्रैल 2019 को दोनों दलों के बीच गठबंधन हुआ था। इसके तहत दोनों दलों ने साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव और यूपी व हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को एक साथ मिलकर लड़ने का फैसला लिया।

यूपी में बीएसपी ने समाजवादी पार्टी के साथ कई उप चुनाव लड़ने के बाद INLD के साथ गठबंधन किया। इन उप चुनावों में बीएसपी-सपा गठबंधन को जीत भी मिली थी, जबकि दूसरी ओर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। अप्रैल 2018 को हुए गठबंधन से पहले साल 1998 में दोनों पार्टियों ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें बीएसपी को एक और INLD को चार सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोनों दल अलग हो गए थे। इस बार करीब 20 साल बाद दोनों पार्टियां एक साथ आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।