नरेंद्र मोदी की पहल- गोवा में Mopa International Airport का करेंगे उद्घाटन, 2016 में रखीं थी आधारशिला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरेंद्र मोदी की पहल- गोवा में Mopa International Airport का करेंगे उद्घाटन, 2016 में रखीं थी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे और 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस

पीएम नरेंद्र मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है तबी से इन्होंने विकास की लहर को दुगनी स्पीड पर ला दिया है। मोदी गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का आज करेंगे उद्घाटन और नोवीं आर्युवेद कांग्रेस के समापन सत्र को भी संबोधित भी करेंगे।
2016 में इस एयरपोर्ट की रखीं थी आधारशिला 
 गोवा में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम)और दिल्ली में राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच) का उद्घाटन गोवा से करेंगे। मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट गोवा का दूसरा एयरपोर्ट होगा। 2016 में प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट की आधारशिला भी रखी थी। यह हवाईअड्डा 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जो कार्गो सेवाओं को भी पूरा करेगा।
Maharashtra News PM Narendra Modi Will Reach Maharashtra On 11 December  Know His Full Program | Maharashtra News: आज नागपुर को बड़ी सौगात देंगे  पीएम मोदी, जानें- क्या है उनका पूरा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक मौजूदा डाबोलिम हवाई अड्डा 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के साथ सीधा संपर्क प्रदान करता है। मोपा हवाईअड्डे के जरिए परिचालन बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय स्थानों तक पहुंच जाएगा। जबकि डाबोलिम हवाईअड्डे पर रात्रि पाकिर्ंग की सुविधा नहीं थी, मोपा हवाईअड्डे पर इसके लिए प्रावधान है। इसके अलावा, जबकि डाबोलिम में कोई कार्गो टर्मिनल नहीं था, मोपा हवाई अड्डे पर 25,000 मीट्रिक टन कार्गो की हैंडलिंग क्षमता के साथ यह सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।