PM मोदी ने G20 की बैठक में की प्लानिंग, माल्या-नीरव जैसे भगोड़े नहीं कर सकेंगे ऐश ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने G20 की बैठक में की प्लानिंग, माल्या-नीरव जैसे भगोड़े नहीं कर सकेंगे ऐश !

भारत ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों से निपटने के लिये जी20 के सदस्य देशों के बीच ‘मजबूत एवं सक्रिय

ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) : भारत ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों से निपटने के लिये जी20 के सदस्य देशों के बीच ‘मजबूत एवं सक्रिय सहयोग’’ के आह्वान के साथ इस उद्येश्य से शुक्रवार को एक नौ-सूत्रीय एजेंडा पेश किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अंतरराष्ट्रीय व्यापार, अंतरराष्ट्रीय वित्त और कर प्रणाली पर जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र में यह एजेंडा पेश किया। इसमें कहा गया है, ‘‘आर्थिक अपराधियों की संपत्तियों को प्रभावी तौर पर जब्त करने, आर्थिक अपराधियों की यथाशीघ्र वापसी तथा प्रभावी प्रत्यर्पण जैसी कानूनी प्रक्रियाओं में तालमेल बढ़ाया जाए और इसे सुव्यवस्थित किया जाए।’’

भारत ने जी20 देशों से ऐसी प्रणाली विकसित करने में भी साझा सहयोग की भी मांग की है ताकि भगोड़े आर्थिक अपराधियों को किसी अन्य देश में सुरक्षित पनाह न मिल सके।

कस्टम मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ‘फरार घोषित’

इस एजेंडे में कहा गया है, ‘‘भ्रष्टाचार के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र घोषणा-पत्र, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र धोषणा-पत्र के सिद्धांतों विशेषकर अंतरराष्ट्रीय तालमेल से जुड़े सिद्धांतों को पूरी और प्रभावी तरीके से क्रियान्वयित किया जाना चाहिये।’’

भारत ने सुझाव दिया है कि बहुपक्षीय वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) से कहा जाए कि वह प्राथमिकता के ऐसा अंतराष्ट्रीय स्तर पर तालमेल की ऐसी व्यवस्था बनाए जिसके तहत संबंधित देशों के सक्षम विभागों के बीच सूचनाओं का विस्तृत आदान-प्रदान समय से हो सके।

PM मोदी ने ट्रंप, पुतिन और थेरेसा से बातचीत की

भारत ने कहा, ‘‘एफएटीएफ को भगोड़े आर्थिक अपराधियों की मानक परिभाषा तय करने का काम दिया जाना चाहिये। एफएटीएफ को भगोड़े आर्थिक अपराधियों से निपटने के लिये उनकी पहचान, प्रत्यर्पण एवं उनके विरुद्ध न्यायिक कार्रवाई के संबंध में आमराय से मानक प्रक्रियाएं तय करनी चाहिये ताकि जी-20 देशों को अपने घरेलू कानून के अनुसार कार्रवाई करने के लिए मार्गदर्शन और सहायता मिल सके।’’

भारत ने प्रत्यर्पण के सफल मामलों, प्रत्यर्पण की मौजूदा प्रणालियों में कमी तथा कानूनी सहायता आदि समेत एक दूसरे के विभिन्न अनुभवओं एवं श्रेष्ठ तरीकों का एक दूसरे के साथ आदान-प्रदान करने के लिये एक साझा मंच बनाने की भी वकालत की है।

भारत ने कहा कि जी-20 को भगोड़े आर्थिक अपराधीयों की संपत्तियों की पहचान करने की दिशा में कार्य शुरू करने पर भी विचार करना चाहिये ताकि उनके ऊपर उस देश में बकाया करों की वसूली की जा सके जिसके निवासी हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।