किसानों के खाते में पहुंचे 2-2 हज़ार रुपए, प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की 'PM किसान सम्मान निधि' योजना की 12वीं किस्‍त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसानों के खाते में पहुंचे 2-2 हज़ार रुपए, प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की ‘PM किसान सम्मान निधि’ योजना की 12वीं किस्‍त

पीएम मोदी ने देश के किसानों को दिवाली का तोहफा देते हुए PM किसान सम्मान निधि योजना (PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में “पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022” का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने देश के किसानों को दिवाली का तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत 16 हज़ार करोड़ की 12वीं किस्‍त जारी कर दी। इसके अलावा उन्होंने 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किश्त जारी होते ही देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि पहुंच गई है। इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में हर साल में छह हजार रुपये दिए जाते हैं।
 600 PM किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश में 600 से ज्यादा PM किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत हो रही है, ये केंद्र केवल किसानों के लिए उर्वरक खरीद बिक्री का केंद्र नहीं बल्कि एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ठ नाता जोड़ने वाला है और उसके हर सवालों का जवाब देने वाला केंद्र है। 
उन्होंने कहा कि अभी देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 16,000 करोड़ रुपए की एक और किस्‍त जारी की गई है। नैनो यूरिया, कम खर्च में अधिक प्रोडक्शन का माध्यम है। जिसको एक बोरी यूरिया की जरूरत लगती है वो काम अब नैनो यूरिया की एक छोटी सी बॉटल से हो जाता है। ये विज्ञान और टेक्नोलॉजी का कमाल है। 
लिक्विड नैनो यूरिया की तरफ तेजी से बढ़ रहा है देश
पीएम मोदी ने कहा कि हमने यूरिया की शत प्रतिशत नीम कोटिंग करके उसकी कालाबाजारी रुकवाई। हमने बरसों से बंद पड़े देश के छह सबसे बड़े यूरिया कारखानों को फिर से शुरू करने के लिए मेहनत की।यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर के लिए भारत अब तेजी से लिक्विड नैनो यूरिया की तरफ बढ़ रहा है। 
प्रधानमंत्री ने कहा, आज ‘वन नेशन, वन फर्टिलाइजर’ के रूप में किसानों को सस्ती और क्वालिटी खाद भारत ब्रांड के तहत उपलब्ध कराने की योजना भी शुरू हुई है। 2014 से पहले फर्टिलाइजर सेक्टर में काफी संकट थे..किसानों का हक छीना जाता था और बदले में लाठियां झेलनी पड़ती थी इसे किसान कभी नहीं भूल सकते।
घोषणा पत्र को पूरा करने की प्रतिबद्धता PM की कार्य पद्धति में हमेशा : तोमर 
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम सब और पूरा देश इस बात का साक्षी है कि आजादी के बाद अनेक सरकारें आई और गई लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का कामकाज संभाला है तो घोषणा पत्र को पूरा करें इस बात की प्रतिबद्धता उनकी कार्य पद्धति में हमेशा रहती है।
किसानों और गरीबों की सरकार : मंडविया 
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब देश की बागडोर संभाली थी तब उन्होंने कहा था कि ये सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है। आपके 8 साल से अधिक के कार्यकाल में ऐसे कई कदम उठाए गए हैं जिससे अपने देश के किसानों को मजबूती मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।