नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (Micro, Small and Medium Enterprises) के लिए सपोर्ट एंड आउटरीच इनिशिएटिव कार्यक्रम की शुरुआत की। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लघु उद्योग सेक्टर में लिए गए 12 बड़े फैसलों पर विस्तार से बात की। पीएम मोदी ने कहा कि ईज ऑफ डुईंग बिजनेस में शीर्ष-50 में भारत को जगह मिलना अब ज्यादा दूर नहीं है।
ईज ऑफ डुईंग बिजनेस में 23 अंकों के उछाल पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने वो कर दिखाया है, जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि चार साल पहले जब हम सत्ता में नहीं थे तब हमारी रैंकिंग 142 थी। आज हम 77वें पायदान पर हैं। बता दें, वर्ल्ड बैंक द्वारा हालही में जारी की गई ईज ऑफ डुईंग बिजनेस इंडेक्स में भारत को 77वां स्थान मिला है। साल 2017 में इस इंडेक्स में भारत का 100वां स्थान था।