Presidential Election : यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट डालेगी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Presidential election : यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट डालेगी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करने की सोमवार को घोषणा की।
ओवैसी ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ एआईएमआईएम के निर्वाचित प्रतिनिधि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करेंगे। सिन्हा ने इस संबंध में पहले मुझे कॉल भी किया था।
14 विधायक व दो सासंद हैं एआईएमआईएम के पास 
एआईएमआईएम के लोकसभा में दो, तेलंगाना विधानसभा में सात विधायक, बिहार विधानसभा में पांच और महाराष्ट्र विधानसभा में दो सदस्य हैं।
आपको बता दे कि एआईएमआईएम भाजपा समर्थित प्रत्याशी का समर्थन नही कर सकती हैं । क्योंकि एआईएमआईएम भाजपा को हर मुद्दे पर घेरती रहती हैं,असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मुस्लिम राजनीति का खुला चेहरा हैं, जो कई बार  जगजाहिर भी हो चुका हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।