2019 में होगा सत्ता परिवर्तन, गठबंधन की सरकार बनेगी : पवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2019 में होगा सत्ता परिवर्तन, गठबंधन की सरकार बनेगी : पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि अलगे साल होने वाले आम चुनाव

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख  अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि अलगे साल होने वाले आम चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा। पवार ने कहा कि 2019 में चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। 2019 में केंद्र और महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में कौन चुनाव जीतेगा ? इस सवाल पर पवार ने कहा कि आज जिनके हाथ में हुकूमत है, अगले साल वे सत्ता में नहीं रहेंगे। केंद्र और राज्य दोनों जगह सरकार बदलेगी।

पवार ने 2004 में हुए आम चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि अगले साल भी ऐसी ही स्थिति होगी। उन्होंने इशारा किया कि फिर से गठबंधन की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर पवार ने कहा कि 2004 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे, ये कौन सोच सकता था।. ठीक उसी तरह फिर कोई भी बन सकता है। किसी एक का नाम नहीं लिया जा सकता।

चिदंबरम के राहुल गांधी को पीएम के तौर पर नहीं प्रोजेक्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैक्ट है। कांग्रेस किसी एक व्यक्ति को पीएम बनाने पर जोर नहीं दे रही। कांग्रेस बस परिवर्तन चाहती है। राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि आज देश की जो राजनीतिक स्थिति है, उसमें किसी के खिलाफ किसी को प्रोजेक्ट कर चुनाव जीतने की स्थिति नहीं है।

भाजपा 2019 को मोदी बनाम राहुल करना चाहती है पर ये संभव नहीं

एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी अपनी पार्टी के सबसे ताकतवर नेता हैं लेकिन उन्हें देश का सबसे ताकतवर मानने की भूल नहीं करनी चाहिए। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के सवाल पर पवार ने कहा कि मोदी का व्यक्तित्व पूर्व बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी की तरह नहीं है। देश बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी 2019 को मोदी बनाम राहुल करना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा।उन्होंने कहा कि, ”2004 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे, ये कौन कह सकता था। ठीक उसी तरह फिर कोई भी बन सकता है। किसी का नाम नहीं लिया जा सकता। बीजेपी ने पहली बार 2014 में अकेले सरकार बनाई। इससे पहले वो गठबंधन में थे। ये गठबंधन का जमाना है। वाजपेयी ने भी यह दिखाया और मनमोहन सिंह ने भी।”

पीएम बनने के लिए हमारे पास नंबर नहीं

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि 2019 में परिवर्तन होने जा रहा है। पीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नंबर के बगैर प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखना चाहिए। राजनीति में पैर जमीन पर रहने चाहिए। पीएम बनने के लिए हमारे पास नंबर नहीं है। पवार ने कहा, विपक्ष दलों के नेताओं से निश्चित हमारे संबंध अच्छे हैं। इन सभी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने की हमारी कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि 2019 में हर राज्य में अलग-अलग स्तर से गठबंधन होगा। इसके बाद सभी दल तय करेंगे। उन्होंने कहा कि हम ज्यादा सीटों पर लड़ने वाले नहीं है। महाराष्ट्री की आधी सीटों पर और कुछ दो चार सीटें दूसरे राज्यों में। ऐसे में जब हमारे पास नंबर ही नहीं हैं तो फिर हम ऐसे सपने नहीं देखते हैं।

राफेल पर क्या बोले पवार…

राफेल पर मोदी की तारीफ वाले बयान के बाद लोगों को लगा कि शरद दोनों तरफ से बैटिंग कर रहे, इस सवाल पर पवार ने कहा कि मैंने कहा था कि राफेल अच्छा एयरक्राफ्ट है,  लेकिन इसकी कीमत 570 से 1600 करोड़ रुपये तक जाने पर मैंने सवाल किया था। आज जो हुकूमत में हैं वे ही लोग बोफोर्स मामले में जेपीसी की मांग कर रहे थे। उस समय की सरकार ने जेपीसी बनाई थी। इसलिए इस सरकार को भी जेपीसी बना देनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।