प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाई दूज के मौके पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी। भाई दूज, बहन और भाई के बीच एक विशेष संबंध को मनाने का त्योहार है। मोदी ने कहा, ‘भाई दूज के पावन पर्व की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।’
भाई दूज के पावन पर्व की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।
Greetings to you all on the special occasion of Bhai Dooj, a festival that celebrates the strong brother-sister bond.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2018
मोदी के अलावा, कई अन्य राजनेताओं ने भी शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, ‘Bhai Dooj के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत सारे प्यार, समृद्धि और खुशियों की शुभकामनाएं।’
केंद्रीय रेल व कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, ‘भाई-बहन के अनमोल रिश्तों का पर्व भाई दूज पर मैं सभी देशवासियों को मंगलकामनाएं देता हूं, स्नेह और विश्वास का यह अटूट बंधन बना रहे।’ केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर कहा, ‘भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक भैया दूज पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’
भाई-बहन के अनमोल रिश्तों का पर्व भाई दूज पर मैं सभी देशवासियों को मंगलकामनाएं देता हूँ, स्नेह और विश्वास का यह अटूट बंधन चिरंजीवी हो। pic.twitter.com/mri1iGdOey
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 9, 2018
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी इस मौके पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं। गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘भाई दूज के मौके पर शुभकामनाएं, एक ऐसा पर्व, जो भाई-बहन के बीच प्यार व स्नेह के अनमोल रिश्ते को मजबूत करता है। Bhai Dooj की शुभकामनाएं।’
Best wishes on the occasion of #BhaiDooj, a parv which strengthens the pious bond of love and affection between brothers and sisters.. #HappyBhaiDooj
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 9, 2018