बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को अंधविश्वास मामले में पुलिस ने दी क्लीन चिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को अंधविश्वास मामले में पुलिस ने दी क्लीन चिट

बागेश्वर धाम महाराज नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री इन दिनो काफी चर्चा में बने हुए सोशल मीडिया से

 बागेश्वर धाम महाराज नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री इन दिनो काफी चर्चा में बने हुए सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक बाबा सुर्खियों में बने हुए है। बीते दिनों उनपर आरोप लगाए जा रहे थे कि वो अंध्विश्वास फैला रहे है जिसको लेकर नागपुर पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है।
 पुलिस के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अंधविश्वास फैलाने के सबूत नहीं मिले।  नागपुर पुलिस का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम से जुड़े वीडियो में वह कहीं भी अंधविश्वास फैलाते नहीं पाए गए. नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए यह भी साफ किया कि पुलिस ने सिर्फ नागपुर वाले कार्यक्रम के वीडियो की जांच की है। 1674648251 ss
श्रद्धा निर्मूलन समिति से जुड़े श्याम मानव ने की थी शिकायत 
पूरे मामले को लेकर बात करे तो महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति से जुड़े श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप  लगाया थी कि वो अंधविश्वास फैला रहे है। उन्हीं की शिकायत पर नागपुर पुलिस ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री के नागपुर वाले प्रोग्राम के वीडियो की जांच की थी। बता दें महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले हफ्ते धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने उनके इसी कार्यक्रम में दिव्य दरबार पर आपत्ति जताई थी और धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास, जादू-टोना का आरोप लगाया। पुलिस से इसकी  शिकायत भी की थी। 1674648263 b
धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ क्या थी शिकायत?
श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर आम लोगों से धोखाधड़ी करने और उन्हें ठगने का आरोप लगाते हुए कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री ‘दिव्य दरबार’ की आड़ में ‘जादू-टोना’ को बढ़ावा देते हैंष उन्होंने कहा था, ‘धीरेंद्र शास्त्री जो ‘दिव्य दरबार’ के नाम से सभा करते हैं। उसमें दो कानूनों का उल्लंघन होता है।पहला 2013 का महाराष्ट्र का जादू-टोना विरोधी कानून और दूसरा 1954 का ड्रग्स एंड रेमेडीज एक्ट। 1674648274 jj
कौन है धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम के जाने माने बाबा है जो अपनी शक्तियों से लोगों की समस्या का समाधान करते है इसलिए लाखों की संख्या में भक्त उनकी दरवाजे अर्जी लगाने जाते है। कहा जाता है बाबा लोगोम के बारे में जाने बिना ही उनकी बड़ी से बड़ी समस्या के बारे में पहले ही बता देते है और उसका समाधान भी कर देते हैं। वही इसको लेकर बाबा कहते है कि मेरे उपर बालाजी का आशिर्वाद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।