PMJDY ने समाज के निम्न वर्गों को सशक्त बनाकर पीएम के संकल्प को साकार किया : नड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PMJDY ने समाज के निम्न वर्गों को सशक्त बनाकर पीएम के संकल्प को साकार किया : नड्डा

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के सात साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) के सात साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इस योजना ने वित्तीय समावेशन के साथ बैंक रहित लोगों को बैंकिंग और बीमा की सुविधा देकर निम्न वर्गों को सशक्त बनाने का संकल्प साकार किया है।
 नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन की शुरुआत की थी। इस योजना ने वित्तीय समावेशन के साथ बैंक रहित लोगों को बैंकिंग और बीमा की सुविधा देकर, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) में पारदर्शिता एवं ‘लीकेज’ को कम किया है और समाज के निम्न वर्गों को सशक्त बनाने के संकल्प को साकार किया है’’ 
1630138275 nadda 67
उन्होंने कहा जन धन योजना ने भारत के विकास-यात्रा में एक नए अध्याय को जोड़ है। इस योजना के 67 फीसदी से अधिक खाताधारक ग्रामीण क्षेत्रों से हैं और 55 फीसदी से अधिक खाताधारक महिलाएं हैं। नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान तीन महीने के लिए 20.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को पाँच सौ रुपये की वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से दी गई।
1630138299 nadda 8
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) के सात वर्ष पूरा होने का जश्न मना रही है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को ट्वीट करते हुए बताया कि अब तक इस योजना में 43.04 करोड़ लाभार्थियों को शामिल कर लिया गया है। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन खातों में कुल जमा राशर 1,46,231 करोड़ रुपए हो गई है। पीएमजेडीवाई की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2014 को अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में की थी। 28 अगस्त को कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।