कांग्रेस अध्यक्ष को जन्मदिन की शुकामनाएँ देते हुए पीएम मोदी ने की खड़गे के "अच्छे स्वास्थ्य" की कामना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस अध्यक्ष को जन्मदिन की शुकामनाएँ देते हुए पीएम मोदी ने की खड़गे के “अच्छे स्वास्थ्य” की कामना

मल्लिकार्जुन खड़गे का राजनीतिक सफर काफी बड़ा रहा है. मल्लिकार्जुन खड़गे को बड़े-बड़े राजनेता बधाई दे रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी में आज के दिन ख़ुशी की लहर छाई हुई है जी हाँ एक तरफ गठबंधन दलों की मजबूती दिख रही है वहीँ दूसरी और आज के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें की मल्लिका अर्जुन खड़गे ने 80 साल को पार करके 81वें वर्ष में कदम रख लिया है. 21 जुलाई को कर्नाटक में जन्मे मल्लिका अर्जुन खड़गे का ये 81 सालों का सफर काफी यादगार रहा है. वो भारत की सबसे पुरानी पार्टी  भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के गैर-गांधी परिवार के अध्यक्ष हैं.  

PM मोदी ने ऐसे दी मल्लिकार्जुन खड़गे  को बधाई 
मल्लिकार्जुन खड़गे का राजनीतिक सफर काफी बड़ा रहा है. मल्लिकार्जुन खड़गे को बड़े-बड़े राजनेता बधाई दे रहे हैं. जिसमे से एक नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शामिल है. उनके जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है. जिसमे लिखा है “श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले”. प्रधानमंत्री मोदी के दिए गए इस बधाई को लेकर देश भर में विपक्ष की तकरार के बीच दोस्ती का भाव झलक रहा है. 
प्रियंका गांधी ने भी दी शुभकामनाएं 
बता दें की कांग्रेस पार्ट्री के नेता भी उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं हटे. जी हाँ कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी ट्वीट करके खड़गे को बधाई देती हैं. जिसमे वो लिखती हैं की कोन्ग्रेस्स अध्यक्ष को शुभकामनाएं वो सदैव स्वस्थ रहें, और अपने जीवन में सारी खुशियों को प्राप्त करें. साथ ही इसके बाद उन्होंने ये भी लिखा है की मल्लिकार्जुन खड़गे की बुद्धिमत्ता और उनका इतने सालों का अनुभव सभी कोंग्रेसियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।