पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर... कई परियोजनाओं को मिलेगा लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर… कई परियोजनाओं को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर है और

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को औपचारिक रूप से स्पष्ट किया कि सरकार का भाजपा सरकार का पूरा ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर है… और शुरू की गई परियोजनाओं से राज्य के विकास को गति मिलेगी।
भारत एक नया मोड़ ले रहा- नरेंद्र मोदी 
नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने का अनुभव इंटरव्यू करने वालों से जानिए - BBC News  हिंदी
मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और इसके परिणामस्वरूप त्रिपुरा देश के छोटे राज्यों में सबसे साफ-स्वच्छ के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘2 लाख से अधिक गरीब परिवारों को आज अपना घर मिल रहा है और उनमें से अधिकतर त्रिपुरा की माताएं और बहनें हैं।’’
दो लाख लाभार्थियो को मिला लाभ- नरेंद्र मोदी 
मिली जानकारी के मुताबिक  रैली मैदान से, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए ‘‘गृह प्रवेश’’ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि राज्य में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।