24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नमो एप के 'सेल्फ 4 सोसाइटी' मंच पर करेंगे संवाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नमो एप के ‘सेल्फ 4 सोसाइटी’ मंच पर करेंगे संवाद

आईटी पेशेवरों, प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े युवाओं से खासतौर पर संवाद स्थापित करने के लिए नमो एप पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईटी पेशेवरों तथा विनिर्माण एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े युवाओं से, नमो एप पर विकसित किये जा रहे ‘सेल्फ 4 सोसाइटी’ मंच के जरिये 24 अक्टूबर को संवाद करेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री 24 अक्टूबर को शाम चार बजे इस मंच के माध्यम से टाउन हॉल संबोधन देंगे।

आईटी पेशेवरों, प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े युवाओं से खासतौर पर संवाद स्थापित करने के लिए नमो एप पर एक खुला मंच ‘सेल्फ 4 सोसाइटी’ खंड विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस मंच के जरिये दिए जाने वाले ‘टाउन हाल’ संबोधन में आईटी, विनिर्माण आदि क्षेत्र के लोग शामिल होंगे।

इस मंच के जरिये न्यू इंडिया के बारे में विचार साझा किए जाएंगे। इस मंच पर लोगों से स्व.प्रेरणा से काम करने वाले लोगों की प्रेरक कहानियों को भी साझा करने की अपील की गई है। बहरहाल, बूथ जीतने को चुनाव जीतने से जोड़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए पार्टी ने देश भर के मतदाताओं तक सीधी पहुंच बनाने की पहल की है।

इसके तहत ‘वन बूथ, टेन यूथ’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अब ‘वन बूथ, ट्वेंटी यूथ’ पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है। पार्टी लोगों से सीधे सम्पर्क को कारगर तरीके से आगे बढ़ाने के लिये कॉल सेंटर सेवा को मजबूत बना रही है । गुजरात विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने कॉल सेंटर के जरिये लोगों से सम्पर्क का महत्वपूर्ण माध्यम बनाया था।

कॉल सेंटर के जरिए मोदी सरकार की सात महत्वाकांक्षी योजनाओं सहित दर्जनों लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे सम्पर्क किया जायेगा। कॉल सेंटर का काम हर लाभार्थी और भाजपा के मिस्ड कॉल से बने प्राथमिक सदस्यों से बातचीत कर फीडबैक लेना और फिर उसे शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर साझा करना है।

‘Made in India कारपेट ’ दुनियां का बड़ा ब्रांड, इसका भविष्य उज्ज्वल – PM मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।