PM मोदी आज यानी 10 अगस्त के दिन उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सदन में जवाब देने वाले हैं। आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि महीने भर से विपक्षी दल इसी दिन का इंतजार कर रहे थे कि कब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर विवाद को लेकर सदन के अंदर अपना बयान देंगे। बता दे कि मणिपुर में हो रहे हिंसा को 3 महीने हो चुके हैं लेकिन हाल ही में मणिपुर में हो रही हिंसा के बीच 2 महिलाओं के वीडियो वायरल जिसमें उन्हें निर्वस्त्र सड़क पर दौड़ाया जा रहा था। जिसको लेकर मॉनसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ सेकंड के बयान दिए थे। इसके बाद ही विपक्ष लगातार सरकार के ऊपर हमला बोलता रहा । उन्होंने कहा कि सरकार को सदन में आकर अपने बयान देने चाहिए। विपक्ष लगातार संसद में हंगामा करता रहा और अविश्वास प्रस्ताव का विधेयक भी संसद में लेकर आया जिसको पास कर दिया गया। 8 अगस्त को पहली बार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी जहां खबरें आ रही थी कि राहुल गांधी सबसे पहले इस प्रस्ताव पर चर्चा करने आएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। राहुल गांधी की जगह संसद में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपनी बातें रखी।
विपक्ष का एक ही सवाल पीएम मोदी क्यों नहीं थे उपस्तिथि ?
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के पहले दिन सदन में विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को मणिपुर मुद्दे को लेकर घेरता रहा। से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का दूसरा दिन भी आया। जिसमें सुबह से ही चर्चा हो रही थी कि राहुल गांधी अपना बयान देंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की पहल की। सर्वप्रथम राहुल गांधी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सदन में कई मुद्दों को सामने रखा। राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे को लेकर कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या हो रही है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हिंदुस्तान के एक हिस्से मणिपुर को भूल रही है। जिसका जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कई पक्ष संसद के समक्ष रखे। लेकिन सदन के एक कोने में इस बात की भी बड़ी ही चर्चा थी की पीएम मोदी सदन में उपस्थित क्यों नही थे? लेकिन आपको बता दें की आज पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सदन के बीच दोनो पक्षों के सामने अपने बयान देंगे।
पीएम मोदी कब देंगें अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण?
9 अगस्त के दिन हुई अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कई गड़े मुर्दे को उखाड़े गए। जिसमें कश्मीरी पंडितों के साथ हुए दर्दनाक हादसे भी शामिल थे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुपस्थिति को लेकर भी कई सवाल किए गए। जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की आज यानि 10 अगस्त के दिन वो सदन में आकर अविश्वास प्रस्ताव के सभी सवालों जवाब देंगे। आशंका जताई जा रही है की 4 बजे पीएम मोदी भाषण दे सकते है।