PM मोदी ने G-20 की अध्यक्षता पर शुभकामनाओं के लिए दुनिया के नेताओं को धन्यवाद कहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने G-20 की अध्यक्षता पर शुभकामनाओं के लिए दुनिया के नेताओं को धन्यवाद कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत द्वारा जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने पर मिली शुभकामनाओं के लिए रविवार को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत द्वारा जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने पर मिली शुभकामनाओं के लिए रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों समेत विश्व के कई नेताओं को धन्यवाद कहा तथा वैश्विक स्तर पर साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।
भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता संभालने पर बाइडन के एक ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और साथ मिलकर काम करने के महत्व पर जोर दिया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति को धन्यवाद। आपका बहुमूल्य समर्थन भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए शक्ति का स्रोत होगा। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी मिलकर एक बेहतर पृथ्वी का निर्माण करें।’’
शुक्रवार को अपने ट्वीट में बाइडन ने कहा था कि भारत अमेरिका का एक मजबूत भागीदार है और वह भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान अपने ‘‘मित्र’’ प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।
मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद चार्ल्स मिशेल। आपकी सक्रिय भागीदारी के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि हम सामूहिक रूप से वैश्विक भलाई की दिशा में काम कर रहे हैं।’’
मिशेल ने जी-20 की अध्यक्षता संभालने पर भारत को बधाई दी थी। मोदी ने शुभकामनाओं के लिए स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज का भी शुक्रिया अदा किया। मोदी ने कहा, ‘‘शुक्रिया पेड्रो सांचेज। आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर पृथ्वी बनाने के लिए वर्तमान की चुनौतियों को कम करते हुए सामूहिक रूप से काम करने पर आपके विचारों का पूरी तरह से समर्थन करता हूं।’’
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी ट्वीट कर भारत को जी-20 की अध्यक्षता के लिए बधाई दी थी। किशिदा के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आपकी एकजुटता महत्वपूर्ण है। जापान ने वैश्विक कल्याण में बहुत योगदान दिया है और मुझे विश्वास है कि दुनिया विभिन्न मोर्चों पर जापान की सफलताओं से सीखती रहेगी।’’
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने ट्वीट किया, ‘‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य। भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। मुझे अपने मित्र नरेंद्र मोदी पर भरोसा है कि वह हमें शांति और अधिक टिकाऊ दुनिया बनाने के लिए साथ लाएंगे।’’
मैक्रों के ट्वीट का जवाब देते हुए, मोदी ने कहा, ‘‘धन्यवाद, मेरे प्रिय मित्र इमैनुअल मैक्रों। मैं भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान आपसे बारीकी से परामर्श करने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि हम मानवता को समग्र रूप से प्रभावित करने वाले मुद्दों पर दुनिया का ध्यान केंद्रित करने के लिए काम करते हैं।’’
भारत ने बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। जी-20, या 20 देशों का समूह, दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।