PM मोदी ने कोविड संक्रमित नीतीश कुमार और बोम्मई से की बात, लता मंगेशकर का भी जाना हालचाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने कोविड संक्रमित नीतीश कुमार और बोम्मई से की बात, लता मंगेशकर का भी जाना हालचाल

देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना से संक्रमित कर्नाटक और बिहार मुख्यमंत्रियों से बात की

देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना से संक्रमित कर्नाटक और बिहार मुख्यमंत्रियों से बात की और उनका हाल जाना। पीएम मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसके अलावा उन्होंने लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली है। 
मोदी ने जाना लता मंगेशकर का हालचाल 
आपको बता दें कि सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर हल्के लक्षणों के साथ कोविड की जांच में संक्रमित पाई गईं और यहां एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनकी रिश्तेदार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उनकी रिश्तेदार रचना शाह ने बताया कि 92 वर्षीय गायिका को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दो दिन पहले एक आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। 
पीएम मोदी ने बोम्मई से की बात 
कर्नाटक के मुख्यंत्री बसवराज बोम्मई के सोमवार को कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। बोम्मई ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हल्के लक्षणों के साथ उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वह होम क्वारंटाइन में हैं। उन्होंने हाल में अपने संपर्क में आये लोगों से भी खुद की जांच कराने तथा क्वारंटीन करने का आग्रह किया है। 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जाना पूछा हालचाल 
उनके अलावा कल ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए। वह पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर क्वारंटाइन हैं। कल मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि नीतीश कोरोना जांच में संक्रमित पाये गये हैं और चिकित्सकों की सलाह पर वह गृह पृथकवास में हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है। 
देश में कोरोना का कोहराम जारी 
देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के सिलसिला जारी है।  पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 1,68,063 नए केस सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 3,58,75,790 हो गयी है और  277 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 4,84,213 हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों में यह जानकारी दी गयी। 
देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 10.64  प्रतिशत है। ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हो गई है जिसमें से 1,711 ​मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि हुई है यहां पिछले 24 घंटे में  33,470 केस सामने आए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।