लोकसभा में में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोलना शुरू किया। उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। बता दें संसद में न वोटिंग हो पाई और न ही विपक्ष उनके सामने टिक पाया। पीएम मोदी के भाषण पूरा करने से पहले ही विपक्ष ने कुर्सी खाली कर दी। ऐसे में ये अंदाजा लगाना आसान हो गया कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों की किस्मत का फैसला क्या होने वाला है।
PM मोदी ने तोड़ा लाल बहादुर शास्त्री का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा में 2 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया और इस दौरान उन्होंने 50 बार कांग्रेस और 9 बार I-N-D-I-A गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने 18 बार मणिपुर का भी जिक्र किया, जिसकी मांग विपक्ष कई दिनों से करता आ रहा था, लेकिन उससे पहले विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन की शक्ति धराशायी हो गई थी।दरअसल, पीएम मोदी ने 5 बजकर 7 मिनट पर अपना संबोधन शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 2 घंटे 13 मिनट के दमदार भाषण में कांग्रेस का पूरा इतिहास सबसे सामने रख दिया। इस दौरान उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। लाल बहादुर शास्त्री के नाम 2 घंटे 12 मिनट के भाषण का रिकॉर्ड था।
मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए कहा……
बता दें कि पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2018 के अविश्वास प्रस्ताव के समय ही मैंने कह दिया था कि 2023 में तैयारी करके आना। आप लोग तैयारी क्यों नहीं करते हो’ थोड़ी मेहनत किया कीजिए। 5 साल का वक्त दिया था और आपने कोई तैयारी नहीं की। अब 2028 में आपको एक बार फिर मौका दूंगा। तैयारी करके आइएगा। प्रधानमंत्री ने आगे कहा- ‘इतना तो करो कि देश की जनता को इतना विश्वास तो हो कि आप विपक्ष के लायक हो, आपने वो योग्यता भी खो दी है। मैं आशा करता हूं कि आप लोग थोड़ा होमवर्क करेंगे, तू-तू, मैं-मैं, चीखना-चिल्लाना, नारेबाजी, उसके लिए तो 10 लोग मिल जाएंगे।’
6 बजकर 40 मिनट पर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया
पीएम मोदी के भाषण के करीब डेढ़ घंटे बाद 6 बजकर 40 मिनट पर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया। विपक्ष के सदन से जाने के बाद पीएम मोदी ने मणिपुर पर बात की और उसे अपने जिगर का टुकड़ा बताया। वहीं, संसद से विपक्ष के वॉकआउट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनपर हमला भी बोला। पीएम मोदी ने कहा कि भागना इनकी आदत है। ये झूठ फैलाते हैं, फिर भाग जाते हैं। पीएम ने कहा कि ये लोग अपनी जिम्मेदारियों से भी भागते रहते हैं।