PM Modi Security Breach : पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, चॉपर के उड़ान भरते ही आसमान में उड़ाए गए काले गुब्बारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM Modi security breach : पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, चॉपर के उड़ान भरते ही आसमान में उड़ाए गए काले गुब्बारे

आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है, पीएम मोदी आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है, पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे थे। तभी आसमान में काले रंग के गुब्बारे उड़ते हुए दिखाई पड़े। जिसके कारण विजयवाड़ा प्रशासन हरकत में आ गया हैं। पीएम मोदी आज सीता राम अल्लूरी की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए आंध्र प्रदेश के प्रवास पर थे। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली हैं कि गुब्बारे उड़ाने के आरोप में पुलिस ने चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा जंहा पीएम मोदी हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहा था उसके पास ही कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ  नारे लगाते हुए  प्रर्दशन कर रहे थे। 
गुब्बारे उड़ाने वालो के खिलाफ केस दर्ज – कांथी राणा कमिश्नर विजयवाड़ा
विजयवाड़ा के पुलिस कमिश्नर ने कहा हैं कि पीएम मोदी के हेलिकॉरप्टर से दो किलोमीटर दूर स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा व पीएम मोदी के  खिलाफ प्रर्दशन कर रहे थे । उन्हीं लोगों ने पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद काले रंग के गुब्बारे आसमान की तरफ उड़ा दिए।  जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से जिले में धारा 144 लगायी थी । एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के आने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काले रंग के गुब्बारे हाथ में टहलाते हुए देखा गया था। 
पीएम की सुरक्षा में तैनात अधिकारी एसपीजी ने राज्य सरकार से मांगा स्पष्टीकरण 
spg commando, SPG Commando: प्रधानमंत्री की सुरक्षा करते हैं एसपीजी कमांडो,  मिलती है इतनी सैलरी - spg commando protecting the prime minister know  training and salary - Navbharat Times
कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता गणवरम में स्थित हवाई अड्डे से काफी दूर एक गांव में निर्माणाधीन इमारत पर चढ़ गए और वहां से हाइड्रोजन से भरे काले गुब्बारे छोड़े। कांग्रेस ने एक वीडियो साझा किया जिसमें गणवरम से एमआई-17एस हेलीकॉप्टर के गांव के ऊपर से गुजरते समय काले गुब्बारे हवा में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब दो हेलीकॉप्टर वहां से गुजर रहे थे तब गुब्बारे आसमान में काफी ऊपर तक पहुंच गए थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या वे हेलीकॉप्टरों के करीब पहुंच गए थे। इस मामले में एसपीजी ने पुलिस से सुरक्षा भंग होने पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया हैं।
 यात्रा पूरी होने पर एसपीजी ने ली राहत की सांस
बिना किसी घटना के प्रधानमंत्री की यात्रा पूरी हो गई, जिसके बाद एसपीजी ने राहत की सांस ली, जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। एसपीजी ने काले गुब्बारे छोड़े जाने को काफी गंभीरता से लिया है और राज्य सरकार से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।  एसपीजी ने राज्य की पुलिस से पूछा है कि अगर गुब्बारों के साथ ड्रोन भी होते तो क्या होता । 
हवाईअड्डे पर सुरक्षा में कोई चूक नही, गुब्बारे छोड़ने से पहले हेलिकॉप्टर उड़ान भर चुका था 
WhatsApp Image 2022 06 18 at 12.07.35 PM 1 1
कृष्णा जिले के पुलिस अधीक्षक पी. जोशुआ ने  एक समाचार एजेंसी से कहा कि हवाई अड्डे पर कोई सुरक्षा चूक नहीं हुई।
उन्होंने कहा, ”कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे से साढ़े चार किलोमीटर दूर सुरमपल्ली गांव में निर्माणाधीन इमारत से गुब्बारे छोड़े। जब उन्होंने गुब्बारे छोड़े, तब तक प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर हवाई अड्डे से उड़ान भर चुका था।”
हालांकि एसपी ने कहा कि महिला विंग की नेता एस. पद्माश्री समेत कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया क्योंकि वे काले गुब्बारों के साथ हवाई अड्डे में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने गुब्बारे फोड़ दिए। जोशुआ ने कहा, ”उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सुरमपल्ली में काले गुब्बारे छोड़ने वाले दो में से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।”
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।