प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्टैंड अप इंडिया अभियान के सात साल पूरे होने पर इसकी सराहना की और कहा कि इस पहल ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों तथा महिलाओं को सशक्त बनाने में भूमिका निभाई है। स्टैंड अप इंडिया योजना की शुरुआत पांच अप्रैल 2016 को आर्थिक सशक्तीकरण और रोजगार सृजन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।
ऋण देने के लिए प्रोत्साहित की गई थी
इस योजना की शुरुआत सभी बैंक शाखाओं को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के अपने स्वयं के ग्रीनफील्ड उद्यम स्थापित करने में ऋण देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। मोदी ने कहा, आज हम स्टैंड अप इंडिया अभियान की शुरुआत का सातवां साल मना रहे हैं और एससी/एसटी समुदायों को सशक्त बनाने तथा महिला सशक्तीकरण सुनिश्चित करने में इस पहल की भूमिका को स्वीकार करते हैं। इसने लोगों में उद्यम की भावना को भी बढ़ावा दिया है।