'मन की बात' में बोले PM मोदी, देश में प्रतिदिन हो रहा है करीब 20 हजार करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मन की बात’ में बोले PM मोदी, देश में प्रतिदिन हो रहा है करीब 20 हजार करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन

‘मन की बात’ के 88वें एपिसोड में कहा कि देश में प्रतिदिन करीब 20 हजार करोड़ रुपये का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ के 88वें एपिसोड में कहा कि देश में प्रतिदिन करीब 20 हजार करोड़ रुपये का ‘‘डिजिटल लेनदेन’’ हो रहा है और इससे देश में एक डिजिटल अर्थव्यवस्था तैयार हो रही है तथा एक संस्कृति भी विकसित हो रही है। अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, डिजिटल लेनदेन से सुविधा भी बढ़ रही है और देश में ईमानदारी का माहौल भी बन रहा है। उन्होंने दिल्ली की रहने वाली दो बहनों सागरिका और प्रेक्षा के ‘‘कैशलेस डे आउट’’ का संकल्प साझा किया और देशवासियों से आग्रह किया वह भी इसे अपनाएं।
डिजिटल लेनदेन अब दिल्ली या बड़े महानगरों तक ही सीमित नहीं है : मोदी
पीएम मोदी ने कहा, घर से यह संकल्प लेकर निकलें कि दिन भर पूरे शहर में घूमेंगे और एक भी पैसे का लेनदेन नकद में नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि, डिजिटल लेनदेन अब दिल्ली या बड़े महानगरों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका प्रसार सुदूर के गांवों तक हो चुका है। उन्होंने कहा, जिन जगहों पर कुछ साल पहले तक इंटरनेट की अच्छी सुविधा भी नहीं थी वहां भी यूपीआई से लेनदेन की सुविधा उपलब्ध है। अब तो छोटे-छोटे शहरों में और ज्यादातर गांवों में भी लोग यूपीआई से ही लेन-देन कर रहे हैं।

1650782657 upi

इतिहास को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ रही है
मोदी ने हाल में किए गए प्रधानमंत्री संग्रहालय के लोकार्पण का उल्लेख किया और कहा कि, इतिहास को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ रही है और प्रधानमंत्री संग्रहालय युवाओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि, यह संग्रहालय देश की अनमोल विरासत से युवाओं को जोड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।