प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 72वें जन्मदिन पर नामीबिया से भारत लाए गए 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया है। इसके साथ ही देश को एक बार फिर लगभग 70 सालों के बाद चीतों का दीदार होगा। चीतों का विशेष विमान आज सुबह ही नामीबिया से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से चिनूक हेलिकॉप्टर से उन्हें कूनो नेशनल पार्क तक लाया गया।
Koo AppToday 75 wetlands in the country have been declared as Ramsar sites, of which 26 sites have been added in last 4 years. The effect of these efforts on the country will be visible for centuries to come & will pave new paths for progress PM Narendra Modi #IndiaWelcomesCheetah– PIB India (@PIB_India) 17 Sep 2022
चीतों को छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों पहले जैव-विविधता की सदियों पुरानी जो कड़ी टूट गई थी, विलुप्त हो गई थी, आज हमें उसे फिर से जोड़ने का मौका मिला है। आज भारत की धरती पर चीता लौट आए हैं। मैं ये भी कहूंगा कि इन चीतों के साथ ही भारत की प्रकृतिप्रेमी चेतना भी पूरी शक्ति से जागृत हो उठी है। उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइन्स पर चलते हुए भारत इन चीतों को बसाने की पूरी कोशिश कर रहा है। हमें अपने प्रयासों को विफल नहीं होने देना है।
Koo AppThere has been a big increase in the number of Asiatic lions here. The target of doubling the number of Tigers was achieved ahead of time. The number of elephants has also increased to more than 30 thousand in the last years: PM Narendra Modi #IndiaWelcomesCheetah– PIB India (@PIB_India) 17 Sep 2022
समय का चक्र हमें अतीत को सुधारकर नए भविष्य के निर्माण का मौका देता
उन्होंने कहा कि मानवता के सामने ऐसे अवसर बहुत कम आते हैं जब समय का चक्र हमें अतीत को सुधारकर नए भविष्य के निर्माण का मौका देता है। आज सौभाग्य से हमारे सामने एक ऐसा ही क्षण है। ये दुर्भाग्य रहा कि हमने 1952 में चीतों को देश से विलुप्त तो घोषित कर दिया, लेकिन उनके पुनर्वास के लिए दशकों तक कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। आज आजादी के अमृतकाल में अब देश नई ऊर्जा के साथ चीतों के पुनर्वास के लिए जुट गया है।
नामीबिया देश को धन्यवाद देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नामीबिया सरकार के सहयोग से दशकों बाद चीते भारत की धरती पर वापस लौटे हैं। मुझे विश्वास है कि ये चीतें ना केवल प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का बोध कराएंगे बल्कि हमारे मानवीय मूल्यों और परंपराओं से भी अवगत कराएंगे।
चीतों को देखने के लिए लोगों को दिखाना होगा धैर्य
पीएम मोदी ने आगे कहा, कुनो नेशनल पार्क में जब चीता फिर से दौड़ेंगे, तो यहां का ग्रासलैंड इकोसिस्टम फिर से बहाल होगा, जैव विविधता और बढ़ेगी। आने वाले दिनों में यहां इको टूरिज्म भी बढ़ेगा। यहां विकास की नई संभावनाएं जन्म लेंगी। कुनो नेशनल पार्क में इन चीतों को देखने के लिए लोगों को धैर्य दिखाना होगा और कुछ महीनों तक इंतजार करना होगा। आज ये चीते मेहमान बनकर आए हैं। कुनो राष्ट्रीय उद्यान को अपना घर बनाने में सक्षम होने के लिए हमें इन चीतों को कुछ महीने का समय देना होगा।