PM मोदी ने जारी किया अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 100 रुपये का सिक्का - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने जारी किया अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 100 रुपये का सिक्का

इस सिक्के का वजन 35 ग्राम और त्रिज्या 2.2 सेंटीमीटर है और यह 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आज यहां सौ रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। संसद भवन के एनेक्सी में एक कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री महेश शर्मा की मौजूदगी में पीएम मोदी यह सिक्का जारी किया। इस मौके पर वाजपेयी के साथ काफी लंबे समय तक रहने वाले उनके सहयोगी और वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वित्त मंत्री अरूण जेटली,पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और वाजपेयी के परिजन भी मौजूद थे।

वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को मंगलवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पिछले वर्ष वित्त मंत्रालय ने 100 रूपए के नए सिक्के के बारे में एक अधिसूचना जारी की थी। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम और त्रिज्या 2.2 सेंटीमीटर है और यह 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत निकेल और पांच प्रतिशत जस्ते से बनाया गया है।

1555487244 sikaa2

सिक्के के अग्रभाग पर बीच में अशोक स्तम्भ है जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है। वृत्त पर बांयी ओर ‘‘भारत’’ और दाहिनी ओर अंग्रेजी में ‘‘इंडिया’’ लिखा है तथा अशोक स्तम्भ के नीचे रुपये का प्रतीक चिह्न और अंग्रेजी के अंक में ‘‘100’’ अंकित है। सिक्के के पीछे की तरफ वाजपेयी का चित्र है।

ऊपर के वृत्त पर बायीं ओर देवनागरी में और दाहिनी ओर अंग्रेजी में ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी’’ लिखा है और वृत्त के निचले हिस्से में अंग्रेजी के अंकों में ‘‘1924’’ और ‘‘2018’’ मुद्रित है। उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और इस वर्ष 16 अगस्त को उनका निधन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।