पीएम मोदी ने पूर्व PM एचडी देवगौड़ा से संसद भवन में की मुलाकात, खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर शेयर की तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी ने पूर्व PM एचडी देवगौड़ा से संसद भवन में की मुलाकात, खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर शेयर की तस्वीरें

पीएम मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से संसद में मुलाकात की। दोनों की मुलाकात की कुछ

ऐसी तस्वीरें राजनीति में कम देखने को मिलती हैं। खासकर; यह तस्वीर तब सामने आई है, जब पूरा विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद है। संसद के शीतकालीन सत्र  के दौरान 12 MPs को निलंबित किए जाने पर विपक्ष हंगामा बरपाए हुए है। विपक्ष दोनों सदनों से वॉकआउट कर गया। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की PM मोदी से यादगार मुलाकात हुई।1638265254 jjiपीएम मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से संसद में मुलाकात की। दोनों की मुलाकात की कुछ फोटो भी सामने आई हैं, जिसमें पीएम मोदी पूर्व पीएम के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में पीएम मोदी, देवगौड़ा को हाथ पकड़कर बेहद ही आत्मीयता से कुर्सी तक ले गए। दोनों की मुलाकात की चार फोटो सामने आई है।  
मार्च में Corona की चपेट में आ गए थे देवगौड़ा
मार्च, 2021 में देवगौड़ा कोरोना की चपेट में आ गए थे। जब उन्होंने tweet करके बताया था कि वे और उनकी पत्नी चेन्नामा भी कोरोना से संक्रमित हुई हैं, तब मोदी ने फोन करके उनका हाल-चाल जाना था। तब देवगौड़ा ने कहा था-‘मैं आभारी हूं कि पीएम मोदी ने फोन कर मुझसे मेरा हालचाल जाना। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि वे किसी भी शहर में अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं, इससे वे काफी प्रभावित हुए।’ हालांकि  देवगौड़ा ने पीएम मोदी से कहा था कि बेंगलुरु में ही उनकी देखभाल ज्यादा अच्छे से हो जाएगी। वे इसके बारे में उन्हें जानकारी देते रहेंगे।’
देवगौड़ा के बारे में
एचडी देवगौड़ा 1 जून 1996 से लेकर 21 अप्रैल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। उनकी उम्र 88 साल है। वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। अभी वे जेडीएस से ही राज्यसभा सांसद हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।