कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर विराम लगने के बाद कई राज्यों से सामने आ रही लापरवाही तस्वीरों ने देश की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की। कोरोना मुद्दे पर ही प्रधानमंत्री 16 जुलाई यानी शुक्रवार को 6 अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक करने वाले हैं।
चर्चा में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्रियों शामिल होंगे। इन राज्यों के कई जिलों में या तो कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है अथवा अन्य कई राज्यों में जिस तरह मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, वैसे हालात इन छह राज्यों में नहीं दिखाई दिए हैं।
पहाड़ों पर उमड़ रही भीड़ पर PM ने जाहिर की चिंता
प्रधानमंत्री ने आज हुई पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि महामारी की तीसरी लहर से लड़ने के लिये टीकाकरण अभियान को लगातार बढ़ाते रहने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि पर्वतीय पर्यटन स्थलों और बाजारों में बड़ी संख्या में बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हुए भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है।