PM मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रावना हो चुके है। साथ ही साथ यहां PM मोदी अफ्रीका के राष्ट्रपति से मुलाकात भी करने वाले है। बता दें दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर पीएम मोदी आज तीन दिवसीय 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हो चुके हैं।
PM मोदी दक्षिण अफ्रीका के लिए हुए रवाना
वह भाग लेने वाले नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। आगे बता दें 2019 के बाद यह पहला व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है। इस आयोजन में 45 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं।वैश्विक संस्थानों के “पश्चिमी प्रभुत्व” से निपटने के लिए ग्लोबल साउथ में गहरा सहयोग एक प्रमुख चर्चा बिंदु है। ‘डी-डॉलरीकरण’ कुछ ब्रिक्स सदस्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार भुगतानों को व्यवस्थित करने के लिए एक नई मुद्रा पर जोर दे रहे हैं। भारत ने जुलाई में खुद को इस कदम से अलग कर लिया था। जानकारी के आधार पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। इतना ही नहीं PM मोदी दक्षिण अफ्रीकी अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रहे हैं।