PM नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को कुंडली-मनेसर-पलवल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। साथ ही वल्लभगढ़ मेेट्रो लाइन की बटन दबाकर और हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। मोदी ने उद्घाटन करने के साथ ही गुरुग्राम में रैली को भी संबोधित किया। मोदी ने कहा इस एक्सप्रेस के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में बहार से आने वाले वाहनों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही एक्सप्रेस-वे की मदद से प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली को बहुत निजात मिलेगी। मोदी ने कहा इस एक्सप्रेस को खुलने से दिल्ली में प्रदूषण घटने की संभावना है। क्योंकि दिल्ली में घुसने वाले ट्रकों को एक बाइपास रास्ता मिल जाएगा.
इस एक्प्रेसवे का 53 किलोमीटर हिस्सा पहले से चालू है लेकिन सोमवार को पूरी सड़क का उद्घाटन होने के बाद कुल 136 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैफिक शुरू हो जाएगा।एक्सप्रेस-वे के अलावा मोदी ने श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. PM मोदी ने यहां से ही बल्लभगढ़-मुजेसर मेट्रो की शुरुआत भी की। मोदी ने कहा हरियाणा का मतलब हिम्मत होता है, यहां के युवा सीमा पर खड़े होकर देश के लिए लड़ते हैं।
मोदी ने कहा एक्सप्रेस-वे पर 12 साल से काम चल रहा था. यह 8-9 साल पहले ही तैयार हो जाना चाहिए था। परन्तु पिछली सरकार के तौर-तरीके ने एक्सप्रेस वे को पूरा नहीं होना दिया। इसका इस्तेमाल कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG ) के दौरान होना था लेकिन पिछली सरकार काम अटकाती रहती थी। उन्होंने कहा कि जब एक्सप्रेस-वे की शुरुआत हुई तो बजट काफी कम था, लेकिन काम लटकने की वजह से दाम बढ़ता गया।
केएमपी एक्सप्रेसवे को वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है। इसे 2009 में ही पूरा होना था लेकिन कई अड़चनों के कारण काम में बाधा आती गई। जमीन अधिग्रहण को लेकर कई दिक्कतें सामने आईं. वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईएमपी) के साथ केएमपी एक्सप्रेसवे तकरीबन 50 हजार बड़ी गाड़ियों को दिल्ली में घुसने से रोकने में सक्षम है।
6 लेन के इस एक्सप्रेसवे पर पार्किंग की जगह, पेट्रोल स्टेशन, पुलिस थाने, एक ट्रॉमा सेंटर, हेलीपैड, जलपान गृह और मनोरंजन केंद्र होंगे। इस रूट पर 8 छोटे और 6 बड़े पुल है। इसके साथ ही 4 रेलवे ब्रिज, 34 अंडरपास और 64 पैदल यात्री क्रॉसिंग की सुविधा है।