ओडिशा : पीएम ने पायका क्रांति के 200 वर्ष पूरे होने पर जारी किया विशेष डाक टिकट और सिक्का - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा : पीएम ने पायका क्रांति के 200 वर्ष पूरे होने पर जारी किया विशेष डाक टिकट और सिक्का

देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाली पायका क्रांति के 200 वर्ष पूरे होने पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज IIT भुवनेश्वर के नये परिसर का उद्घाटन किया और ओडिशा में 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शुभारंभ किया। ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय मंत्री जे। ओराम,धर्मेंद्र प्रधान, राज्य के वित्त मत्री शशि भूषण, राज्य के मुख्य सचिव ए.पी.पी. पादी, पुलिस महानिदेशक आर. पी. शर्मा तथा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने यहां बीजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी की।

पीएम मोदी ने कहा कि IIT की मदद से देश का भविष्य बेहतर होगा। केंद्र सरकार ने सड़कों के नेटवर्क को काफी तवज्जो दी है। पिछले चार साल में हमारी सरकार ने देशभर में शिक्षा के कई संस्थान विकसित किए हैं। हमारा ध्यान न्यू इंडिया पर है इससे स्टार्ट अप को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ केंद्र सरकार जनता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही है।

उन्होंने कहा कि ESI अस्पताल की क्षमता को दोगुना कर दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत ओडिशा में 1150 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। पूर्वी भारत को पाइप से गैस पहुंचाने की दिशा में प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना तेज़ गति से चल रही है। इसी के तहत आज जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन प्रोजेक्ट के बोकारो-आंगुल सेक्शन का शिलान्यास आज किया गया है।

साधनों-संसाधनों का विकास तब तक अपूर्ण है जब तक सांस्कृतिक विकास का आयाम उससे नहीं जुड़ता। देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाली पायका क्रांति के 200 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया गया है। पायका के नायकों को सम्मान देने के साथ-साथ ओडिशा की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत को दुनिया के सामने लाने का काम भी किया जा रहा है।

कटक जिले के ललितगिरी में आर्कियोलॉजी म्यूज़ियम का उद्घाटन भी आज किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में 1200 KM की पाइपलाइन लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि ओडिशा पूर्वी भारत का पेट्रोलियम हब बनने जा रहा है।

उन्होंने कहा केंद्र सरकार ओडिशा के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित है। ओडिशा के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर जन-जन के विकास के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये काम निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।