आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है, जहां उन्होंने बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS ) का उद्घाटन किया है। पीएम ने सुबह 11.30 बजे एम्स का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ वहां सीएम जयराम ठाकुर से लेकर कई नेता मौजूद थे। इस एम्स के निर्माण के लिए साल 2017 में पीएम मोदी ने ही आधारशिला रखी थी।
पीएम ने एम्स बिलासपुर का किया निरीक्षण
एक रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के उद्घाटन के बाद खुद पीएम ने एम्स बिलासपुर का निरीक्षण किया है। इस अस्पताल के निर्माण में 1,470 करोड़ रुपये लगे है। पीएम मोदी के साथ अस्पताल का निरिक्षण सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने भी किया है। खुद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्ववीट के जरिए हिमाचल के लोगों को बधाई दी है।
अनुराग ठाकुर ने किया ट्वीट
बता दें, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट में लिखा , ”संकल्प से सिद्धि का जीवंत उदाहरण…AIIMS बिलासपुर। 3 अक्टूबर 2017-आधारशिला, 5 अक्टूबर 2022-उद्घाटन। पीएम मोदी जी के कर कमलों से एम्स बिलासपुर का आधारशिला से उद्घाटन के बीच का इतना कम समयांतराल दिखाता है कि जनकल्याण ही उनकी प्राथमिकता है।”
जनता को पीएम ने किया संबोधित
हम आपको बता दें, अस्पताल के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप सभी को बधाई हो कि दशहरा के मौके पर आपकों एम्स की सौगात मिली है। अब आपको ईलाज के लिए कही नहीं जाना होगा। ना ज्यादा खर्चा आएगा। अब आम जनता को 24 घंटे आपातकालीन सेवा मिल पाएगी। प्राइवेट अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। ‘