PM Modi France Visit: पीएम मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM Modi France Visit: पीएम मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान

पीएम मोदी इन दिनों दो दिनों के फ्रांस दौरे पर है। वो 13 जुलाई को फ्रांस पहुंचे है।

पीएम मोदी इन दिनों दो दिनों के फ्रांस दौरे पर है। वो 13 जुलाई को फ्रांस पहुंचे है। भारत फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के 25 साल हो चुके हैं। इसी वर्षगांठ पर मोदी का दौरा है। फ्रांस ने मोदी पीएम मोदी को गैस्ट के रुप में बैस्टिल डे परेड में  शामिल होने का निमंत्रण दिया था। बैस्टिल डे के समारोह के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण मिलना भारत-फ्रांस संबंधों की गहराई का संकेत देता है।
 मोदी को फ्रांस का मिली सर्वोच्च सम्मान
आपको बता दें पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान भी मिला है। जिससे भारत का सम्मान और ज्यादा बढ़ गया है। इन सबके बीच पीएम की यात्रा से जुड़ी कई अहम बातें है।
 द्विपक्षीय संबंधों में एक नई ऊंचाई का संकेत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेरिस यात्रा रक्षा और अंतरिक्ष, बुनियादी ढांचे और संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है। ये यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के साथ मेल खाती है और बैस्टिल डे के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण द्विपक्षीय संबंधों में एक नई ऊंचाई का संकेत देता है।
पीएम मोदी का सीनेट दौरा
पीएम मोदी ने सीनेट का दौरा किया है  जहां उन्होंने सीनेट के अध्यक्ष जेराड लार्चर के साथ बात चीत की । बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मिलकर खुशी हुई. विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फ्रांस सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर सार्थक आदान-प्रदान हुआ। उन्होंने फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ अलग से प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक भी की।  पीएम बोर्न ने गुरुवार 13 जुलाई को एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया।
 ला सीन म्यूजिकल में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में संबोधन
पेरिस में गुरुवार की शाम को ला सीन म्यूजिकल में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा एक नई विश्व व्यवस्था उभर रही है… एक ऐसी व्यवस्था जहां भारत किसी भी अवसर को जाने नहीं देगा.” देर रात उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आवास पर आयोजित एक निजी डिनर में हिस्सा लिया।
पीएम ने यूपीआई का किया जिक्र
भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी ने एकीकृत भुगतान प्रणाली यूपीआई जिक्र करते हुए आगे कहा भारत और फ्रांस यहां यूपीआई का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं।आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से होगी जिसका मतलब है कि भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे। गौरतलब है कि UPI भारत की सबसे सफल भुगतान प्रणाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।