प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की दो बहनों को सुब्रमण्य भारती द्वारा रचित तमिल देशभक्ति गीत गाते हुए देखकर प्रसन्नता व्यक्त की है।
अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं यह देखकर प्रसन्न और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। तमिल में गाकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को आगे बढ़ाने के लिए अरुणाचल प्रदेश की हमारी युवा शक्ति के इन चमकते सितारों का अभिनंदन।’
प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू के एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
खांडू ने बहनों के दो मिनट से अधिक के वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट किया था, ‘अरुणाचली बहनों को सुब्रमण्य भारती द्वारा लिखित एक तमिल देशभक्ति गीत गाते हुए सुनें।’
இதைக் கண்டபோது நான் பெருமகிழ்ச்சியும் உவகையும் கொண்டேன். ஒரே இந்தியா உன்னத இந்தியா கோட்பாட்டை அடுத்த நிலைக்கு எடுத்துச் செல்லும் வகையில் தமிழில் பாடியுள்ள அருணாச்சலப் பிரதேசத்தைச் சேர்ந்த இளைஞர் சக்தியின் நட்சத்திரங்களுக்கு எனது பாராட்டுக்கள். https://t.co/XtRSoYWT1y
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2022
इससे पहले के एक ट्वीट में खांडू ने कहा था, ‘वाकरो सिस्टर – कुमारी आशामई डेलंग और कुमारी बहेलती अमा द्वारा सुंदर कर्नाटक गायन प्रदर्शन.. आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए। वे अरुणाचल के सच्चे रत्न हैं। भगवान भला करे।’