स्वास्थ्य कवरेज में PM मोदी ने WHO के वैश्विक लक्ष्य का आधे से अधिक योगदान दिया : जेपी नड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वास्थ्य कवरेज में PM मोदी ने WHO के वैश्विक लक्ष्य का आधे से अधिक योगदान दिया : जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 55 करोड़ लोगों को लाकर स्वास्थ्य देखभाल कवरेज देने में डब्ल्यूएचओ के वैश्विक लक्ष्य का आधे से अधिक योगदान दिया है। 
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने यह भी कहा कि उनकी सरकार देशभर में डेढ़ लाख स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्र खोलेगी। 
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि वह स्वास्थ्य देखभाल कवरेज में 100 करोड़ लोगों को लाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले ही 55 करोड़ लोगों को यह दे चुके हैं।’’ 
नड्डा ने जन-औषधि दिवस के अवसर पर कहा, ‘‘इसका मतलब है कि मोदी जी विश्व एजेंडे का 50 प्रतिशत से अधिक योगदान यहां भारत में अकेले ही दे चुके हैं।’’ 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि योजना के तहत 55 करोड़ लोगों को पांच-पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य कवरेज दी जा चुकी है। 
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने कुछ जन-औषधि केंद्र मालिकों और प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की जिसमें कृष्णा नगर में नड्डा भी शामिल हुए। 
नड्डा ने कहा, ‘‘लगभग 700 जिलों में, 6,700 जन-औषधि प्रतिष्ठानों के माध्यम से लगभग 2,200 करोड़ रुपये मूल्य की दवाएं लोगों को 390 करोड़ रुपये के मूल्य पर उपलब्ध कराई गईं।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।