Independence Day से पहले पीएम मोदी ने बदली सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर, लोगों से भी किया अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Independence Day से पहले पीएम मोदी ने बदली सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर, लोगों से भी किया अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के लोगो से अपनी सोशल मीडिया डीपी बदलकर तिरंगा झंडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के लोगो से अपनी सोशल मीडिया डीपी बदलकर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (13 अगस्त) को ट्वीट कर लोगों से कहा कि देश के साथ अपने रिश्ते को और गहरा करने की दिशा में सहयोग करते हुए यह कदम उठाएं।  PM MODI  ने अपने  ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा कि “हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में आइये हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी को बदले और इस प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के रिश्ते को गहरा करेगा”  पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक और ट्विटर की डीपी बदल दी हैं और अब उनकी डीपी में तिरंगे झंडे की फोटो लगी हुई है। 

1700 विशेष मेहमान स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लेगे भाग
स्वतंत्र दिवस महोत्सव बेहद ख़ास होने वाला है।  क्योंकि इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1700 खास मेहमान जो जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, अमृत सरोवर योजना और सेंट्रल विस्टा परियोजना जैसे विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं, वह सभी लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। 
प्रधानमंत्री की तस्वीर और नारों के प्रिंट वाली पतंगों से लहरा उठेगा आसमान
15 अगस्त पर दिल्ली और आसपास के इलाकों का आसमान Pm Modi की तस्वीर और डंबल इंजन की सरकार, दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी और आजादी का अमृत महोत्सव जैसे नारों के प्रिंट वाली पतंगों से आसमान लहरा उठेगा। Pm Modi की तस्वीर के साथ इंडिया गेट (India Gate) , लाल किले और कमल के फूल की तस्वीर है, जिस पर लिखा है- दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।