Independence Day पर PM Modi ने की तीन बुराइयों के खिलाफ लड़ने की अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Independence Day पर PM Modi ने की तीन बुराइयों के खिलाफ लड़ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले से

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि वे अगली बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस से संबंंधित लाइव अपडेट्स के लिए इसी पेज पर बने रहें। 
77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा 
उन्होनें कहा कि आज देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 10वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया।
मोदी का यह लगातार 10वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन
पीएम मोदी ने इस दौरान यह भी कहा कि वे अगली बार फिर 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे और देश की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे। मोदी का यह लगातार 10वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन है।
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।