पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने सावरकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर उनके योगदान को किया याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने सावरकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर उनके योगदान को किया याद

स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 56वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका जीवन देशवासियों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 56वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘त्याग और तप की प्रतिमूर्ति महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’’ हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे सावरकर का निधन 1966 में हुआ था।
1645848917 modi tweet
राजनेता होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे : शाह 
पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी सावरकर को श्रद्धांजलि दी।  शाह ने ट्वीट में कहा, सावरकर जी एक क्रांतिकारी चिंतक, लेखक, कवि, दूरदर्शी राजनेता होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। उन्होंने जीवनपर्यंत अस्पृश्यता, जातिवाद और तुष्टीकरण के विरुद्ध संघर्ष किया। उनका त्याग, तप व संघर्ष वंदनीय है। आजादी के ऐसे महानायक की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिशः वंदन।
1645848934 shah tweet
सीएम योगी ने भी किया ट्वीट 
 उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि दी। योगी ने सुबह ट्वीट कर कहा, भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के तेजस्वी नायक, महान क्रांतिकारी, प्रखर चिंतक, माँ भारती के अमर सपूत स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!  स्वतंत्रता संग्राम में आपका अविस्मरणीय योगदान युगों-युगों तक राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा।
1645848947 yogi tweet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।