श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर PM मोदी और अमित शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर PM मोदी और अमित शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ। श्यामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक  डॉ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने  एक ट्वीट संदेश में कहा,’ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। उनके उच्च विचार लाखों देशवासियों के लिए प्रेरणादाई हैं। डॉक्टर मुखर्जी ने अपना संपूर्ण जीवन देश की अखंडता और प्रगति को समर्पित कर दिया था। उन्होंने एक शिक्षाविद और बुद्धिजीवी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई।’ 
1625541737 modi tweet 5
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान’ के प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के लिए देशहित से ऊपर कुछ नहीं था। भारत की अखंडता के लिए उनके बलिदान और संघर्ष ने कश्मीर और बंगाल को देश का अभिन्न अंग बनाए रखा। डॉ. मुखर्जी राष्ट्र पुनर्निर्माण में स्वदेशी नीतियों के दृढ़ समर्थक थे।
1625541674 amit 67
उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अपनी दूरदर्शी सोच से देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व औद्योगिक विकास की मजबूत नींव रखने और सामरिक दृष्टि से भारत को सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया। उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे। ऐसे अप्रतिम राष्ट्रनायक की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।
1625541701 amit 56
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर मुखर्जी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की कैबिनेट में मंत्री थे, लेकिन पंडित नेहरू के साथ मतभेदों के चलते वह सरकार से अलग हो गए और बाद में उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की। इसी जनसंघ से बाद में भारतीय जनता पार्टी अस्तित्व में आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।