पीएम ने सेमीकंडक्टर कंपनी एनएक्सपी के सीईओ से मुलाकात की और कंपनी की स्थिति में संभावित बदलाव पर चर्चा की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम ने सेमीकंडक्टर कंपनी एनएक्सपी के सीईओ से मुलाकात की और कंपनी की स्थिति में संभावित बदलाव पर चर्चा की

कंपनी के परिदृश्य में संभावित बदलाव पर चर्चा करने के लिए पीएम ने एक सेमीकंडक्टर कंपनी, एनएक्सपी के

कंपनी के परिदृश्य में संभावित बदलाव पर चर्चा करने के लिए पीएम ने एक सेमीकंडक्टर कंपनी, एनएक्सपी के सीईओ से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने सेमीकंडक्टर कंपनी एनएक्सपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुर्ट सीवर्स से मुलाकात कर सेमीकंडक्टर तथा नवोन्मेष की दुनिया में बदलते परिदृश्य पर चर्चा की। यह मुलाकात इस हफ्ते की शुरुआत में हुई थी। एनएक्सपी ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया था कि उसके सीईओ सीवर्स ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र को मजबूत करने, स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित) कार्यबल तथा स्टार्टअप पारिस्थितिकी को विकसित करने के बारे में उनसे चर्चा की। कंपनी ने इसमें कहा था, ‘‘प्रौद्योगिकी समाधानों के जरिए हम नवोन्मेष और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
1680160967 untitled 2 copy.jpg6824524520
बदलते परिदृश्य के बारे में बात की
प्रधानमंत्री मोदी ने एनएक्सपी के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, ‘‘एनएक्सपी के सीईओ कुर्ट सीवर्स से मुलाकात करके प्रसन्नता हुई। उनसे सेमीकंडक्टर और नवोन्मेष की दुनिया में बदलते परिदृश्य के बारे में बात की।’’ उन्होंने कहा कि भारत इन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बल के रूप में उभर रहा है जिसे हमारे यहां के प्रतिभाशाली युवाओं से शक्ति मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।