PLA को पड़ी हिंदी भाषियों की जरूरत... क्या है चीन के नापाक मनसूबे? भारत भी कर रहा पलटवार की तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PLA को पड़ी हिंदी भाषियों की जरूरत… क्या है चीन के नापाक मनसूबे? भारत भी कर रहा पलटवार की तैयारी

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) आज कल हिंदी जानने वाले लोगों की अपनी सेना में भर्ती कर

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) आज कल हिंदी जानने वाले लोगों की अपनी सेना में भर्ती कर रही है, माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर खुफिया जानकारी जुटाने और अन्य इनपुट्स प्राप्त करने के लिए चीनी सेना ने यह कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक वेस्टर्न थिएटर कमांड के तहत तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट इस साल जून तक भर्ती अभियान की योजना बना रहा है। बता दें कि पीएलए की वेस्टर्न थिएटर कमांड भारत के साथ चीन की सीमाओं की देखरेख करती है।
PLA कर रहा हिंदी भाषियों की भर्ती 
चीनी सेना की वेस्टर्न थिएटर कमांड ही भारत से लगती सीमा की सुरक्षा का काम देखती है। तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट एलएसी के निचले हिस्से पर सुरक्षा का काम देखती है, जो भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तराखंड से लगती है। इसके अलावा लद्दाख की निगरानी करने वाली शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट भी इसी कमांड के अंतर्गत काम करती है। 
खुफिया जानकारी से पता चलता है कि तिब्बत सैन्य जिले के कर्मियों ने पिछले दो महीनों में पीएलए में हिंदी भाषा बोलने वालों के लिए सेना में कितना काम है इसके बारे में जानकारी दी जा रही है, इसी सिलसिले में चीन के कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का दौरा किया जा रहा है।
हिंदी जानने वाले तिब्बतियों की भर्ती कर रही चीनी सेना 
पिछले कई महीनों में खुफिया सूचनाओं ने सुझाव दिया था कि पीएलए सक्रिय रूप से तिब्बतियों की भर्ती कर रहा था जो भारत की उत्तरी सीमाओं के साथ अपने शिविरों के लिए हिंदी बोल सकते हैं। खुफिया जानकारी और अन्य इनपुट्स को इकट्ठा करने के लिए पीएलए अपने सैनिकों को हिंदी में तेजी से प्रशिक्षण देने के बारे में भी योजना बना रहा है।
भारत भी कर रहा काउंटर अटैक की तैयारी 
बता दें कि भारत भी चीन को मुंहतोड़ जवाब देने कि पूरी तैयारी कर रहा है, पिछले दिनों भारतीय सेना ने अपने जवानों के लिए तिब्बतोलॉजी का कोर्स शुरू किया था। इसके साथ ही भारतीय सेना ने चीन की मंदारिन भाषा को सीखने का कोर्स भी शुरू किया है। हाल ही में भारतीय सेना की त्रिशक्ति कॉर्प्स ने ट्वीट किया था कि तिब्बतोलॉजी कोर्स का पहला बैच सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इसके साथ ही सेना ने कैप्शन में लिखा था, ‘भाषा संस्कृति के लिए एक रोड मैप है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।