केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि भारत में आजादी के 75वें वर्ष में 75,000 स्टार्टअप हैं।आगे अभी बहुत कुछ होना बाकी है।
गोयल ने ट्वीट किया
गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘ये आंकड़े दृष्टिकोण की ताकत को दिखाते हैं। ऐसा दृष्टिकोण कि वृद्धि को गति नवाचार और उद्यम देंगे।’’उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत में आजादी के 75वें वर्ष में 75,000 स्टार्टअप हैं और यह तो महज शुरुआत है।’’ गोयल ने हाल में कहा था कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप पारिस्थितिकी बनना चाहता है।
These numbers tell the power of a vision.
A vision to see innovation & enterprise drive growth.
India is now home to 75,000 startups in the 75th year of Independence and this is only the beginning. pic.twitter.com/Dh6sVxUnLU
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 3, 2022