पिटबुल ने किया महिला पर जानलेवा हमला, शरीर में आए कई घाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिटबुल ने किया महिला पर जानलेवा हमला, शरीर में आए कई घाव

देश के कई राज्यों में लगातार पिटबुल का हमला जारी है। कई जगहों पर लोग पिटबुल का शिकार

देश के कई राज्यों में लगातार पिटबुल का हमला जारी है। कई जगहों पर लोग पिटबुल का शिकार हो चुके है।लखनऊ के बाद दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में पिटबुल कुत्ते ने एक व्यवसायी महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। ये घटना रविवार दोपहर की है।   
मामले में हुई एफआईआर दर्ज 
बता दे कि इस मामले में पीड़िता का आरोप है कि जिस समय घटना हुई थी, तब वहां कुत्ते का मालिक भी मौजूद था। पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। वह दोपहर को दुकान से कुछ सामान लेने जा रही थी।तभी कुत्ते ने उनपर हमला कर दिया।पीड़िता ने बताया कि कुत्ते की गले में चेन नहीं बंधी थी।जिसकी वजह से कुत्ते ने उन्हें देखते ही हमला कर दिया।  पीड़िता ने बचने के लिए जब भागने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने उन्हें नहीं छोड़ा। कुत्ते का मार-मारकर भगाया और उसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर लापरवाही से जान खतरे में डालने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।  
 गाजियाबाद नगर निगम ने किया फैसला 
पिटबुल और पालतू कुत्तों के बढ़ते हमले को देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम शनिवार ने फैसला लिया है कि शहर में पिटबुल और और रॉटवीलर जैसे आक्रामक 3 नस्लों के कुत्ते पालने पर रोक लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अन्य तीन नस्लों के कुत्ते पालने वालों के लिए कुछ नियम भी तैयार किए गए है। साथ ही जिन लोगों ने इन नस्लों के कुत्ते पाल रखे है। उन्हें 2 महीने के अंदर नसबंदी कराकर निगम में पंजीकरण करवाना होगा। और उनसे 500 रुपये का जुर्माना लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।