Phone Tapping Case: देवेंद्र फडणवीस को मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस, BKC थाने में कल पेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Phone Tapping Case: देवेंद्र फडणवीस को मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस, BKC थाने में कल पेश

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फोन

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फोन टैपिंग केस में मुंबई पुलिस ने उन्हें सीआरपीसी की धारा 160 के तहत एक नोटिस भेजा है। रविवार को लगभग 11 बजे बान्द्रा-कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) कार्यालय में वह अपना बयान दर्ज करायेंगे।
विकास अघाड़ (एमवीए) सरकार के घोटाले का पर्दाफाश किया था
 फडनवीस ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले साल 12 मार्च को उन्होंने महा विकास अघाड़ (एमवीए) सरकार के घोटाले का पर्दाफाश किया था। उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद केंद्रीय गृह सचिव और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सभी दस्तावेजी सबूत भी दिए थे। अब सीबीआई मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें शहर पुलिस के साइबर सेल से रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे बीकेसी कार्यालय में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए सम्मन प्राप्त हुआ है। वह रविवार को कार्यालय जायेंगे और सभी संबंधित दस्तावेजी साक्ष्य अधिकारियों को देंगे।
श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
 फडनवीस ने कहा कि उन्होंने सीबीआई को फोन टेपिंग रिकॉर्ड और पेन ड्राइव सहित सभी सबूत दिए हैं कि घोटाला कैसे किया गया,पैसे किसे दिए गए। इससे पहले,  फडनवीस ने 12 मार्च, 1993 को श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
रश्मि शुक्ला ने खड़से और राउत के फोन टैप करवाए’
दरअसल, भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि शुक्ला ने शिवसेना सांसद संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से के फोन अवैध रूप से टैप किए थे। दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि उक्त अधिकारियों ने ‘निहित राजनीतिक स्वार्थ’ के चलते 2019 में इन दोनों नेताओं के फोन टैप किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।