पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि जारी, कांग्रेस ने लगाया जनता की आंखों में धूल झोंकने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि जारी, कांग्रेस ने लगाया जनता की आंखों में धूल झोंकने का आरोप

कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के नाम

डीजल और पेट्रोल की कीमतों में पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा की गई कटौती से मिली राहत अब क्षीण पड़ती नजर आ रही है। सरकार ने तेल के दाम पर ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की लेकिन इस कटौती के बाद से अब तक दिल्ली में डीजल दो रुपये 20 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गया।

वहीं, पेट्रोल के दाम में भी एक रुपये 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 82.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल का दाम 84.48 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 77.04 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। मुंबई में भी शनि वार को पेट्रोल के दाम में वृद्धि हुई और देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 88.12 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 85.92 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा जबकि डीजल 79.51 रुपये प्रति लीटर हो गया।

सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के नाम पर लोगों की आंखों में धूल झोंका : कांग्रेस 

वही, कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंका है। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ”पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी जनता की आँखों में धूल झोंकने का मोदी सरकार का नायाब नमूना है।”

उन्होंने कहा, ”पहले डीज़ल में 2.5 रुपये कम किये। फिर चोर दरवाज़े से 9वें दिन ही 2.24 रुपये बढ़ा दिए।” सुरजेवाला ने कहा, ”मोदी जी, आपकी तेल की कटौती का दिखावा, निकला सिर्फ़ बहकावा। ‘ब्लॉगर बाबू’ वित्त मंत्री जी, इस चमत्कार पर कोई ब्लॉग?”

नरेंद्र मोदी हैं भगवान विष्णु का 11वां अवतार : भाजपा प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।