पहले तो कफ सिरप और अब आईड्रोप को लेकर बड़ी खबर सामने आई है वो ये की मेरिकी फूड एंड ड्रग प्रशासन (एफडीए) ने भारत में बने आई ड्राप के इस्तेमाल को लेकर लोगों को चेतावनी दी है। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर अमेरिका में दी गई अपनी दवा की पूरा खेप को वापस मांग रहा है। इसको देखते हुए कंपनी पर आरोप लगाया गया कि उसकी दवा डालने से लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। जबकि एक मौत हो चुकी है। इसके बाद चेन्नई स्थित कंपनी ने दवा का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है।
सभी आई ड्रॉप्स को वापस करेगा अमेरिका
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक आई ड्रोप को लेकर एक बयान में कहा कि चेन्नई स्थित कंपनी ने संभावित बैक्ट्रीरियल संक्रमण की वजह से एहतियात के तौर पर EzriCare, LLC और Delsam Pharma द्वारा निर्मित और बेची जाने वाली अपनी सभी आई ड्रॉप्स को वापस लेने का फैसला किया है। सीडीसी ने इस सप्ताह डॉ को एक स्वास्थ्य चेतावनी भेजी। जिसमें कहा गया कि संक्रमण के प्रकोप में 12 राज्यों में कम से कम 55 लोग शामिल हैं। और लोगों को एज़्रीकेयर आर्टिफिशियल टीयर खरीदने या उपयोग नहीं करने की सलाह दी है। जो ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित की गई है।
नियामक प्रभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने किया खुलासा
वही इस मामले में केंद्रीय नियामक प्रभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पता चला है कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राज्य दवा नियंत्रक तीन-व्यक्तियों की टीमों को चेन्नई से लगभग 40 किमी दक्षिण में बने कंपनी के प्लांट में भेजा है। यह एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जो दूसरों के जरिए अमेरिकी मार्केट में सप्लाई करता है।
सीडीसी ड्रॉप्स का कर रहा है परीक्षण
ताजा मामले में, सीडीसी ने कहा कि वह एज़रीकेयर आर्टिफिशियल टीयर्स आई ड्रॉप्स की बंद बोतलों का परीक्षण कर रहा है। एफडीए ने अपने बयान में कहा एफडीए उपभोक्ताओं और स्वास्थ्य देखभाल चिकित्सकों को संभावित बैक्टीरिया कंटामिनेशन के कारण एज़रीकेयर आर्टिफिशियल आंसू या डेलसम फार्मा के आर्टिफिशियल आंसू खरीदने और तुरंत उपयोग न करने की चेतावनी दे रहा है।
इन ड्रॉप्स से अंधापन या मृत्यु हो सकती है
दूषित आर्टिफिशियल आंसू के उपयोग से आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है जिसका वजह से अंधापन या मृत्यु हो सकती है। इससे पहले भारत में बनी कफ सिरप को लेकर भी खुब बवाल हुआ था जिसमें दावा किया गया था की इस सिरप से लोग बिमार हुए है और कई मौत भी हो चुकी है।