पासवान ने सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया ऐतिहासिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पासवान ने सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया ऐतिहासिक

पासवान ने कहा कि देश को अगर आगे ले जाना है और इसे दुनिया के अग्रणी राष्ट्रों में

भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताया और इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब महिलाएं अंतरिक्ष और सेना में जा रही हैं तब उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री पासवान ने शनिवार को कहा कि देश को अगर आगे ले जाना है और इसे दुनिया के अग्रणी राष्ट्रों में शुमार करना है तो समाज में किसी तरह के भेदभाव की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ”ऐसे वक्त जब महिलाएं सेना में शामिल हो रही हैं और अंतरिक्ष में जा रही हैं तब उन्हें मंदिर में प्रवेश से रोकना गलत है। उनसे कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। हमारी पार्टी उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है। यह एक ऐतिहासिक फैसला है।”

लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान के लिये सब समान हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस फैसले को लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। पार्टी ने कल कहा था कि वह अभी फैसले का अध्ययन कर रही है।

सबरीमाला मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हर उम्र की महिलाएं जा सकेंगी मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।