पाकिस्तान ने भारतीय मिसाइल ‘दुर्घटनावश चलने’ के मामले में भारत की कार्रवाई को ‘अपर्याप्त’ बताया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान ने भारतीय मिसाइल ‘दुर्घटनावश चलने’ के मामले में भारत की कार्रवाई को ‘अपर्याप्त’ बताया

भारत की कार्रवाई को पाकिस्तान ने ‘‘अपर्याप्त’’ बताते हुए ख़ारिज कर दिया है। मामला दुर्घटनावश मिसाइल गिराने का

 भारत की कार्रवाई को पाकिस्तान ने ‘‘अपर्याप्त’’ बताते हुए ख़ारिज कर दिया है। मामला दुर्घटनावश मिसाइल गिराने का है। इस मामले में पाकिस्तान को संयुक्त जांच की मांग की है। पाकिस्तान में दुर्घटनावश ब्रह्मोस मिसाइल गिरने की घटना की उच्चस्तरीय जांच में जिम्मेदार पाए गए भारतीय वायु सेना के तीन अधिकारियों को 23 अगस्त को बर्खास्त कर दिया गया।
वही, भारत के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ (सीओआई) ने इस घटना की जांच में पाया कि तीन अधिकारियों ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन नहीं किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि देश ने उसके क्षेत्र में सुपरसोनिक मिसाइल दागे जाने की घटना के संबंध में सीओआई के निष्कर्षों के संबंध में भारत की घोषणा और इस गैर जिम्मेदाराना घटना के लिए कथित रूप से जिम्मेदार पाए गए वायुसेना के तीन अधिकारियों की सेवाएं समाप्त करने के निर्णय के बारे में पढ़ा है।
पाकिस्तान ने की भारत से मांग 
इसी के साथ उसने कहा, ‘‘पाकिस्तान इस अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना मामले को भारत द्वारा कथित रूप से बंद किए जाने को सिरे से खारिज करता है और संयुक्त जांच की अपनी मांग को दोहराता है।’’ पाकिस्तान ने कहा, ‘‘घटना के बाद भारत द्वारा उठाए गए कदम और इसके बाद निकले निष्कर्ष एवं तथाकथित ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ द्वारा दी गई सजा अपेक्षा के अनुरूप पूरी तरह से असंतोषजनक, कम और अपर्याप्त है।’’ उसने आरोप लगाया कि भारत मामले की न केवल संयुक्त जांच करने की पाकिस्तान की मांग का जवाब देने में नाकाम रहा, बल्कि उसने भारत में कमान एवं नियंत्रण प्रणाली, सुरक्षा प्रोटोकॉल और ‘‘मिसाइल दागने की बात स्वीकार करने में भारत की ओर से देरी के कारण’’ संबंधी पाकिस्तान के सवालों का जवाब भी नही दिया।
वही, उसने कहा कि सामरिक हथियारों को संभालने में गंभीर प्रणालीगत खामियों और तकनीकी खामियों को ‘‘व्यक्तिगत मानवीय त्रुटि के आवरण से छुपाया नहीं जा’’ सकता। पाकिस्तान ने कहा, ‘‘यदि भारत की वास्तव में कोई गलती नहीं है, तो उसे पारदर्शिता अपनाते हुए संयुक्त जांच की पाकिस्तान की मांग स्वीकार करनी चाहिए।’’ उसने कहा कि नौ मार्च के ‘‘भारत के गैर जिम्मेदाराना कदम’’ ने पूरे क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा के माहौल को ‘‘खतरे में डाल दिया’’ जबकि ‘‘पाकिस्तान ने अनुकरणीय संयम दिखाया’’ जो उसकी प्रणालीगत परिपक्वता और एक जिम्मेदार परमाणु सम्पन्न देश के रूप में शांति के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।