कश्मीर में सिनेमा हॉल खुलने पर बोले ओवैसी, पूछा- श्रीनगर में जामिया मस्जिद हर शुक्रवार को बंद क्यों रहती है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर में सिनेमा हॉल खुलने पर बोले ओवैसी, पूछा- श्रीनगर में जामिया मस्जिद हर शुक्रवार को बंद क्यों रहती है?

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तीन दशक बाद खुले सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को लेकर सियासत शुरू हो गई

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तीन दशक बाद खुले सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को लेकर सियासत शुरू हो गई है मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को सवाल किया कि जब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिले में बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया, तो श्रीनगर में जामिया मस्जिद हर शुक्रवार को बंद क्यों थी।
ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘‘आपने शोपियां और पुलवामा में सिनेमा हॉल खोले हैं, लेकिन श्रीनगर जामिया मस्जिद हर शुक्रवार को बंद क्यों रहती है? कम से कम दोपहर के मैटिनी शो के दौरान इसे खोलने का आदेश दें।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सिनेमा हॉल लंबे समय से बंद हैं। 80 के दशक तक यहां करीब एक दर्जन सिनेमा हॉल चल रहे थे। लेकिन उनके मालिकों को आतंकियों से लगातार धमकियां मिल रही थीं, इस वजह से ये सभी बंद हो गए थे। हालांकि 90 के दशक में कुछ सिनेमाघर खोलने की कोशिश की गई थी, लेकिन आतंकवाद के चलते यह कोशिश कामयाब नहीं हो पाई। सितंबर 1999 में, आतंकवादियों ने लाल चौक स्थित रीगल सिनेमा में एक ग्रेनेड फेंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।