UCC को लेकर PM मोदी के बयान पर भड़के ओवैसी, कहा- 'ओबामा की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाए' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UCC को लेकर PM मोदी के बयान पर भड़के ओवैसी, कहा- ‘ओबामा की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाए’

देश में एक अहम मुद्दा यूनिफॉर्म सिविल कोड का है। बता दें यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर प्रधानमंत्री

देश में एक अहम मुद्दा यूनिफॉर्म सिविल कोड का है। बता दें यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान आने के बाद विपक्षी दलों ने इस पर टिप्पणी शुरू कर दी है। एआईएमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसको लेकर ट्वीट किया है। 
आपको बता दें ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक, यूनिफॉर्म सिविल कोड और पसमांदा मुसलमानों पर कुछ टिप्पणी की है। लगता है मोदी जी ओबामा की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाए। इतना ही नहीं, ओवैसी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मोदी जी ये बताइए कि क्या आप हिन्दू अविभाजित परिवार (HUF) को खत्म करेंगे? इसकी वजह से देश को हर साल 3 हजार 64 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

पीएम को संबोधित इस ट्वीट में ओवैसी ने आगे लिखा कि एक तरफ आप पसमांदा मुसलमानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। दूसरी तरफ आपके प्यादे उनकी मस्जिदों पर हमला कर रहे हैं, उनका रोजगार छीन रहे हैं, उनके घरों पर बुलडोजर चला रहे हैं। उनकी लिंचिंग के जरिए हत्या कर रहे हैं और उनके आरक्षण की मुखालिफत भी कर रहे हैं। आपकी सरकार ने गरीब मुसलमानों की स्कॉलरशिप खत्म कर दी।  ओवैसी ने लिखा कि अगर पसमांदा मुसलमान का शोषण हो रहा है तो आप क्या कर रहे हैं? पसमांदा मुसलमान का वोट मांगने से पहले आपके कार्यकर्ता को घर-घर जाकर माफी मांगनी चाहिए कि आपके प्रवक्ता और विधायक ने हमारे नबी-ए-करीम की शान में गुस्ताखी की।
 मोदी ने देश में UCC लागू किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस  दौरान पीएम मोदी ने देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, एक घर दो कानूनों से नहीं चल पाएगा, ठीक उसी तरह से एक देश में दो कानून नहीं हो सकते हैं। बता दें भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने समान नागरिक सहिंता यानी यूसीसी को लेकर पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ता को सीधा और स्पष्ट मैसेज दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।