वाहन चालक के नियंत्रण खोने से साल 2021 में हुई 19400 से अधिक दुर्घटनाएं : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाहन चालक के नियंत्रण खोने से साल 2021 में हुई 19400 से अधिक दुर्घटनाएं : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक रिपोर्ट ज़ारी कर जानकारी दी है कि, साल 2021 में

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक रिपोर्ट ज़ारी कर जानकारी दी है कि साल 2021 में देश में सड़क दुर्घटना से 19478 लोगों की मौतें  तथा 19077 लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक़, ये दुर्घटनाएं  वाहन चालक के लापरवाही, अनुचित गति से वाहन चलाने, ध्यान भटकने या मोड़ का अनुमान गलत लगाने के कारण से हुई है। 
2021′ शीर्षक वाली रिपोर्ट मुताबिक़, 
‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं- 2021’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि समग्र राष्ट्रीय स्तर के आंकड़ों पर दुर्घटना अथवा टक्कर होने के प्रकारों की प्रकृति 2020 की तुलना में 2021 में वृद्धि दर्शाती है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की इस रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 1,53,972 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,84,448 लोग घायल हुए।
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में किसी वाहन को पीछे से टक्कर मारने के कारण सर्वाधिक 21.2 प्रतिशत दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 18.6 प्रतिशत लोगों की मौत हुई। संकरी गलियों, तीखे मोड़ों, दो-तरफ़ा यातायात के लिए अलग-अलग लेन वाली सड़कों और व्यस्त हिस्सों वाली सड़कों पर ही ज्यादातर वाहनों की आमने-सामने की टक्कर होती है। रिपोर्ट के अनुसार, टक्कर के अन्य प्रमुख प्रकार ‘हिट एंड रन’ (16.8 फीसदी) और ‘साइड से हिट’ (11.9 फीसदी) हैं। इस बीच, भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उन्हें कई चोटें आईं हैं।
एसएसपी अजय सिंह का बयान 
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।उन्होंने कहा कि पंत को झपकी आ गई थी और डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार में आग लग गयी । वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने पंत को जलती हुई कार में से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई । सिंह ने कहा, ‘‘ पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार सुबह साढे पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई। उन्हें रूड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें देहरादून के अस्पताल में भेजा गया है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।