भारतीय जनता पार्टी ने संसद में असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल के मुद्दे पर विपक्षी दलों विशेष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह बेवजह इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है।
असंसदीय शब्दों की नयी सूची को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर आरोप लगाया कि इससे केंद्र के कामकाज की आलोचना करने की संभावना बेहद कम हो जाएगी।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने वास्तविक तथ्यों को प्रस्तुत किया है और विपक्ष द्वारा बनाए गए सभी भ्रमों को दूर किया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसदीय कार्यवाही के दौरान किसी शब्द के प्रयोग को प्रतिबंधित नहीं किया गया है बल्कि उन्हें संदर्भ के आधार पर कार्यवाही से हटाया जाता है तथा सभी सदस्य सदन की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं।
संबित पात्रा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और बेवजह इसे एक मुद्दा बना रहे हैं।